Almora- निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला 27 जनवरी को करायेगें नामांकन

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में 52 अल्मोड़ा विधानसभा सीट से विनय किरौला ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर…

IMG 20220126 133354 e1643184371183

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में 52 अल्मोड़ा विधानसभा सीट से विनय किरौला ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायक की दावेदारी पेश कर दी हैं। बताया गया कि आगामी 27 जनवरी 2022 को वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करेंगे।

विनय किरौला ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि विगत 21 साल से पहाड़ का विकास धरातल से भी नीचे चला गया है। अल्मोड़ा शहर जो अपनी ऐतिहासिक संस्कृति परंपरा के लिये विश्व विख्यात था अनेकों वर्षों तक चंद राजाओं की राजधानी रहा वही शहर आज पलायन और गरीबी में प्रदेश के पहले स्थान पर है।

अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी व मन्दिरों का शहर बनाने के साथ ही अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांवों में प्रत्येक परिवार को 10 से 12 हजार रुपये की प्रत्येक महीने की आमदनी दिलाने के लिए मैं संकल्पबद्ध हूं। इस दौरान मयंक पंत,मनीष भाकुनी, सुन्दर लटवाल, मोहन मेहरा,दिनेश शर्मा, अमित चौधरी,दीपक दानी आदि लोग मौजूद रहे।