Almora: Villagers will agitate from March 1 on various problems of Saryu Ghati
अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2023— धौलादेवी विकासखंड सरयू घाटी(Saryu Ghati) क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों की जनता विभिन्न समस्याओं को लेकर 1 मार्च से जनांदोलन करने का मन बना चुकी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पूर्व pmjsy के अंतर्गत दन्या आरासल्पड़ 31 किमी मोटर मार्ग की जर्जर जानलेवा हालत को देखते हुए डामरीकरण एवं सुधारिकरण की स्वकृति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मयोली बैंड से चिमखोली 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण की स्वकृति तथा खेती जटेश्वर मोटर मार्ग के जाजर बैंड से तल्ला जाजर कोला स्वीकृत मोटर मार्ग की वित्तीय स्वकृति की मांग को लेकर जन आंदोलनत रही है।
मंगलवार को क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ धौलादेवी के पूर्व प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व मे 1 ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नाम द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को तहसील भनोली प्रशासन के माध्य्म से सौंपा गया
तीनो मोटर मार्ग की स्वकृति न मिलने एवं क्षेत्रवासियो की अनदेखी करने पर Saryu Ghati क्षेत्रवासियो द्वारा 1 मार्च 2023 से लोनिवि निर्माण खंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन एवं भविष्य मे शीघ्र ही जन आंदोलन एवं क्रमिक अनशन का निर्यण लिया गया।
ज्ञापन देने वालो मे हरीश जोशी अध्य्क्ष सरयू घाटी जनसंघर्ष समिति दिनेश चंद्र जोशी सदस्य क्षेत्र पंचायत काभड़ी बसंत बल्ल्भ जोशी प्रधान मेलगांव नंदाब्ललभ जोशी प्रधान चितोला रमेश चंद्र जोशी प्रधान फाराखोली प्रधान मयोली गोकुल पाण्डेय प्रधान आरासल्पड़ ईश्वर सिँह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सल्पड़ गणेश पाण्डेय रमेश भट्ट प्रधान कोला गिरीश चंद्र जोशी प्रधान धूरा टांक गोपाल जोशी हनासदत पाडेय गोपाल दत्त जोशी हरीश जोशी हरीश चंद्र पाण्डेय मुकेश नाथ माधवानंद जोशी केशव दत्त भट्ट किशन जोशी चंद्रकांत भट्ट गिरीश चंद्र पाण्डेय सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।