हाल—ए—सूरत: सड़क तो बनी पर डामरीकरण करना भूल गया विभाग, ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी

Villagers warn of agitation, सड़क तो बनी पर डामरीकरण करना भूल गया विभाग पिथौरागढ़ सहयोगी, 19 अगस्त 2020 जिला मुख्यालय के निकट घंटाकरण से निर्माणाधीन…

सड़क

Villagers warn of agitation, सड़क तो बनी पर डामरीकरण करना भूल गया विभाग

पिथौरागढ़ सहयोगी, 19 अगस्त 2020 जिला मुख्यालय के निकट घंटाकरण से निर्माणाधीन बेस अस्पताल होते हुए भूनीगांव व मड़ क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया.

सामाजिक कार्यकर्ता और आप नेता चंद्र प्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खस्ताहाल भूनीगांव रोड पर जोरदार नारेबाजी की और जल्द सड़क की हालत न सुधरने पर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आठ साल पूर्व निर्मित इस सड़क पर अब तक लोनिवि ने डामरीकरण नहीं किया है. लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क पर स्कबर, नाली निर्माण और पुलिया निर्माण नहीं किया गया है. इस कारण हर बरसात में यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है.

ग्रामीण हर साल श्रमदान करके सड़क के गड्ढे भरते हैं, लेकिन लोनिवि और प्रशासन इस सड़क को ठीक करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.


प्रदर्शन में उमेश पुनेड़ा, भुवन, प्रकाश, अमित, हिमांशु जोशी, राजेन्द्र, महेश जोशी, मोहन चंद्र, प्रतिमन खड़ायत, रुपेश बोरा, वैभव चंद आदि शामिल थे।