अल्मोड़ा:: काफलीखान में शराब की दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

Almora: Villagers took out a procession to protest against opening of liquor shop in Kaflikhan. काफलीखान/अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत काफलीखान कस्बे में प्रस्तावित सरकारी…

Almora: Villagers took out a procession to protest against opening of liquor shop in Kaflikhan.

काफलीखान/अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत काफलीखान कस्बे में प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान को खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने पुनः जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया ।


ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 20 मई को उप जिला अधिकारी भनोली को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि काफलीखान कस्बे में शराब की दुकान न खोली जाए ।


ज्ञापन के दौरान तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आगामी दिनों में जिला आबकारी अधिकारी से ग्रामीणों की वार्ता कर शराब की दुकान न खोलने पर वार्तालाप करवाएंगे । लेकिन अभी तक कोई भी वार्ता नहीं करवाई गई। जिला प्रशासन से मांग की गयी कि प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान न खोली जाए । यदि ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया गया तो ग्रामीण महिलाओं व बच्चों सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जुलूस में ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, नवीन लाल, चंदन लाल, गोविंदी देवी , कलावती देवी ,गुड्डी देवी , तारा देवी, राजन्ती देवी ,भगवती देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दी ।