ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की उठायी मांग, 1 वर्ष के भीतर तीन लोगो को गुलदार बना चुका है अपना निवाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर चनौली गाव में गुलदार से भयभीत ग्रामवासियो ने एक बैठक कर शासन-प्रशासन से गुलदार को मारे जाने…

cropped IMG 20190829 WA0005

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर चनौली गाव में गुलदार से भयभीत ग्रामवासियो ने एक बैठक कर शासन-प्रशासन से गुलदार को मारे जाने का आदेश दिये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि विगत एक वर्ष में इस क्षेत्र के आस-पास के गाँवों के तीन लोगो को गुलदार अपना शिकार बना चूका है। पालतू पशुओ पर तो गुलदार आये दिन हमला कर रहा है। एक वर्ष के भीतर क्षेत्र के कुंजबर्गल गाव मे एक महिला को उसके बाद डूंगरी गाव मे एक युवक को तथा अभी कुछ दिन पूर्व चनौली मे एक व्यक्ति को गुलदार अपना निवाला बना चूका है। ग्रामीणों ने बैठक मे गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए गोली मारने के निर्देश दिए जाने की मांग की है। गुलदार के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने कहा कि गाव के इर्द गिर्द न केवल घने जंगल है बल्कि बरसात के इस मौसम मे गाव के रास्तो मे भी घनी झाड़िया उग आयी है खेतो मे भी आजकल अनाज एवं मेढ़ों मे उची घास उगी हुई है जिसमे गुलदार कही भी छुपकर कभी भी हमला कर सकता है बाघ को पकड़ने के लिये वन विभाग द्वारा पिंजरा तो लगाया गया है किन्तु बाघ उसमे नही फस रहा है इसलिये गाववासी, स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे, खेतो मे काम करने वाली महिलाए, मेहनत मजदूरी कर देर शाम घर लौटने वाले लोग चिंचित व डरे सहमे हुवे है। मांग पर शीघ्र कार्यवाही न होने की स्थिति मे आंदोलनात्मक कार्यवाही का निर्णय भी बैठक मे लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया की ग्रामवासियो का एक शिष्टमण्डल शीघ्र ही इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी सौपैगा। बैठक मे केडी मिश्रा, ब्रहमानंद डालाकोटी, गंगा सिंह, मान सिंह, रमेश राम, गणेश कुमार, रविन्द्र कुमार, हरीश राम, जीवन चन्द्र, शेर राम, प्रताप सिंह, बिशन सिंह नेगी, दौलत सिंह गुसाई राम, जगदीश राम, पदम् सिंह, रघुवीर प्रसाद, मदन राम, जमन सिंह, बसन्त सिंह, माधवी देवी आदि मौजूद रहे।