ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं की जांच कराने की उठाई मांग, जनता दरबार में समाज कल्याण, पेयजल, शिक्षा समेत कई विभागों की समस्यायें हुई दर्ज

अल्मोड़ा। बढ़ती चोरी की घटनाओं से शहर ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी परेशान है। जनता दरबार में भिकियासैंण के ग्रामीणों ने लगातार…

cropped janta

अल्मोड़ा। बढ़ती चोरी की घटनाओं से शहर ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी परेशान है। जनता दरबार में भिकियासैंण के ग्रामीणों ने लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं की जांच की मांग उठाई। जनता मिलन में भिकियासैंण के ग्राम बैना निवासी ललित बिष्ट ने कहा कि बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दे कि जिला मुख्यालय में बीते वर्षों में हुई कई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली है। चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर पीड़ितों ने कई बार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपे। लेकिन चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया। ग्रामीणों की फरियाद के बाद डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने एसडीएम को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जनता मिलन में समाज कल्याण, पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा आदि विभागों की समस्यायें दर्ज की गयी। जिला मुख्यालय सहित दूरस्थ तहसीलों रानीखेत, भिकियासैंण, सल्ट एवं द्वाराहाट के लोगो की वी0सी0 के माध्यम से शिकायते सुनी गयी। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों के समक्ष बारी-बारी से समस्याओं का समाधान करते हुए शिकायतों का निस्तारण किया। डीएम ने सभी अधिकारियों को जनता मिलन के दौरान प्राप्त हुई शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उसकी निस्तारण आख्या तीन दिन के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीडीओ मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम केएस बिष्ट, सीएमओ डॉ विनीता शाह, सीएओ प्रियंका सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डीडी पांगती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, बिमला मठपाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।