Almora- लाट गांव के समीप ट्रचिंग ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव पर भड़के ग्रामीण

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले लाट गांव में गोचर के पास ट्रचिंग ग्राउंड निर्माण के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने नाराजगी…

IMG 20221108 WA0009

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले लाट गांव में गोचर के पास ट्रचिंग ग्राउंड निर्माण के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने खुली बैठक कर एक स्वर में प्रशासन के गांव के समीप ट्रचिंग ग्राउंड बनाने के निर्णय का विरोध किया। निर्णय को वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि लाट गांव में ट्रचिंग ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया है। कहा कि प्रशासन ने बिना स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रधान, और आम जनता से सलाह के बिना निर्णय ले लिया है। कहा कि सरकार एक ओर स्वच्छ भारत अभियान पर काम कर रहीं है, ग्राम सभाओं को आर्दश बनाने पर भी काम चल रहा है। वहीं दूसरी और ऐसे में अब प्रशासन शहर का कूड़ा एकत्र गांव में डालने की प्रक्रिया में लगे है। जिसका ग्रामीण एक स्वर में विरोध कर रहे है। कहा कि जिस स्थान को प्रशासन की ओर से चयनित किया गया है, वहां ग्रामीणों की नाप भूमि होने के साथ पेयजल स्रोत्र है। कहा कि ऐसे में उस स्थान पर ट्रचिंग ग्रांउड बनने से पानी दूषित होगा। ग्रामीण ने एक स्वर में प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है।