Almora- कुंज किमौला सेराघाट मोटर मार्ग निर्माण में कटी जमीन के ग्रामीणों को मिला मुआवजा

अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुंज किमौला सेराघाट मोटर मार्ग निर्माण के तहत कटी जमीन के मुआवजे को लेकर चल…

Villagers of land cut in construction of Kunj Kimoula Seraghat motorway got compensation

अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुंज किमौला सेराघाट मोटर मार्ग निर्माण के तहत कटी जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया। क्षेत्र के डिकर सिंह,मदन सिंह,जैत सिंह,प्रताप सिंह,दीवान सिंह,शम्भू सिंह,पूरन सिंह,देवकी देवी,मोहनी देवी,नैन सिंह,करम सिंह,आनन्द सिंह,बहादुर सिंह,आन सिंह,हयात सिंह,त्रिलोक सिंह आदि को मुआवजा मिल गया है।


सेराघाट पट्टी निवासी गोकुल बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2013 में मोटर मार्ग का काम प्रारंभ हुआ। क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित विभागों के चक्कर काटे गये किंतु अमीन नहीं होने का बहाना बनाकर मुआवजा टाला जा रहा था।

उन्होंने बताया कि मुआवजे की धनराशि भी अत्यंत कम है जिसे लेने हेतु लाभार्थियों को सेराघाट से जिला मुख्यालय तक आना पड़ा।


मामले पर विनय किरौला ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर शासन प्रशासन के सामने मामले को रखा जिसका परिणाम रहा कि आज मुआवजा वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुआवजा वितरण में जो भी व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं इसके बाबत वो जिलाधिकारी से मिलकर उनके संज्ञान में मामले को डाला जायेगा जिससे क्षेत्र में ही कैंप लगाकर मुआवजा वितरित किया जा सके तथा क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय तक आने में आर्थिक व शारिरिक परेशानी से बच सके।
मुआवजा दिलाने में मदद करने पर क्षेत्रवासियों ने विनय किरौला एवं स्वर्गीय गिरीश शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में गोकुल गोकुल सिंह बिष्ट,कुंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह बोहरा, भगवान सिंह, दीवान सिंह,शेर सिंह,पान सिंह, प्रधान योगेश कुमार,कमल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं।