जोशीमठ। भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ और आसपास के ग्रामीण आज शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और जनआक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने भू-धंसाव के लिए एनटीपीसी की विद्युत परियोजना और हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को जिम्मेदार बताते हुए इसे स्थायी तौर पर बंद करने की मांग की। उन्होंने एनटीपीसी वापस जाओ के नारे लगाए।
संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित सभा में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अतुल सती ने कहा कि जोशीमठ के ऊपर इतनी बड़ी आपदा आयी है लेकिन सरकार एनटीपीसी की हाइड्रो पावर परियोजना और हेलंग बाईपास के निर्माण को रोकने की बात नही कर रही है। कहा कि अगर सरकार इन दोनो प्रोजेक्ट को बंद नही करती है तो आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा।
कहा कि बीते अभी तक लोगों के पुनर्वास और मुआवजे को लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है। कहा कि जोशीमठ के नीचे से बनाए जा रहे हेलंग-मरवाड़ी बाईपास को बनाने का फैसला भी वापस लिया जाना चाहिए। कहा कि यदि सरकार एनटीपीसी और बाईपास को बचाने का प्रयास करती है तो आंदोलन उग्र होगा।