ग्राम प्रधान भुवन ने उठाई सोमेश्वर विधानसभा अन्तर्गत कठपुडिया- बंगसर मोटर मार्ग निर्माण की मांग

अल्मोड़ा। ग्राम प्रधान बंगसर, भुवन काण्डपाल ने अल्मोडा पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए सोमेश्वर विधानसभा अन्तर्गत कठपुडिया- बंगसर के 3 किमी मोटर…

IMG 20221120 WA0029

अल्मोड़ा। ग्राम प्रधान बंगसर, भुवन काण्डपाल ने अल्मोडा पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए सोमेश्वर विधानसभा अन्तर्गत कठपुडिया- बंगसर के 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठाई है। भुवन ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि सोमेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत कठपुडिया, बंगसर मोटर मार्ग को वर्ष 2005/06 में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है,

वर्तमान समय मे प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण अल्मोड़ा द्वारा 1.75 किमी रोड का टेडर विभाग द्वारा करवाया गया जिसमे कार्य प्रराम्भ हो गया था, परन्तु तीन माह पूर्व विभाग द्वारा काम रोक दिया गया मोटर मार्ग में प्रस्तावित सिविल भूमि को वन विभाग के पक्ष मे हस्तान्तरित करने के सम्बंध मे जिला अधिकारी द्वारा एक पत्र आयुक्त एव सचिव राजस्व परिषद् उत्तराखण्ड देहरादून को प्रेषित किया गया है परन्तु आजतक आयुक्त एवं सचिव राजस्व इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

कहा कि कठपुडिया- बंगसर मोटर मार्ग 3KM है परन्तु राज्य सरकार द्वारा मिली धनराशी से केवल 1.750 km का कार्य ही हो पा रहा है। शेष 1.250 KM के कार्य के उपयुक्त धनराशि प्राप्त नहीं होने के ग्रामवासियों को अत्यधिक कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अत: महोदय से निवेदन है कि मोटर मार्ग के लिए कार्य पूर्ण करने हेतु वित्तीय सहायता (धनराशि) प्रदान करने की कृपा करे।