पनुवानौला सहयोगी— ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री उमापति पांडे के भाई गणेश पांडे (53)के आकस्मिक निधन पर धौलादेवी ब्लाक के कर्मचारियों व् सामाजिक संगठनों के लोगो ने शोक व्यक्त किया है.
बताते चलें कि मूलरूप से धौलादेवी विकासखंड के कलोटा ग्राम निवासी कृपाल पांडे के पुत्र गणेश पांडे दिल्ली में नौकरी करते थे ,अपने 3 बच्चो व् पत्नी के साथ दिल्ली में रहते है ,कल यानि बुधवार दिल्ली में ही हार्ट अटैक से उनकी अकस्मात मृत्यु हो गयी.
गुरूवार को जागेश्वरधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडे, क्षेत्रपंचायत सदस्य शेखर पांडे, हरिमोहन भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व कर्मचारी अंतिम संस्कार में पहुंचे.
उनके निधन पर खंड विकास अधिकारी उम्मेद सिंह गैड़ा, ग्राम विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट,ओमप्रकाश दयाल,रमेश कुमार,महेंद्र बिष्ट,मृदुल भट्ट,रवि बनौला,चंद्रशेखर कांडपाल,सुब्रत राय,गोकुल बिष्ट,पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतांबर पांडये, शेखर पांडे,दिनेश गैड़ा, शंकर राम,दीवान सिंह,कुंदन सिंह,गोपाल बिष्ट,हरिमोहन भट्ट,दीपक नाथ,हीरा डोलिया आदि ने शोक व्यक्त किया है.