vikas duba encounter case filled in National human rights commission by Tehseen poonawalla
कानपुर। आज सुबह कानपुर लाए जाने के दौरान हिस्ट्रीशिटर विकास vikas दुबे एनकाउंटर में मारा गया है। इस एनकाउंटर की घटना के बाद से ही लोगों में सच्चाई जानने की चर्चाएं चल रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास (vikas) दुबे के एनकाउंटर पर कई तरह के सवाल खड़े होने के बाद अब एनकाउंटर का ये मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है।
तहसीन पूनावाला की ओर से NHRC में एनकाउंटर को लेकर शिकायत दर्ज की गई है–
हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw