Vijay gets the command of President ofTraining and Employment Ministerial Employees Organization, Ashish gets the responsibility of District Minister.
चम्पावत, 25 मई 2024- प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग चम्पावत के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की जिला कार्यकारिणी में विजय सिंह नेगी को जिलाध्यक्ष चुना गया।
इसके अतिरिक्त आशीष कुमार को जिला मंत्री एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, चम्पावत के कृष्ण सिंह सौन को जिला उपाध्यक्ष एवं आईटीआई चनकपुर की श्रीमती मंजू आर्या को जिला कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
उक्त सभी पदों पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के संस्थान के गिरीश चन्द्र जोशी, मनीषा पन्त, कृष्ण सिह सौन, प्राची बोहरा, पवन कुमार वर्मा, ईशा थपलियाल, विनोद जोशी, पूजा राणा, कमल सिंह, अजय सिंह रौतेला, मोहन चन्द्र जोशी, हरीश चन्द्र, राजेन्द्र कौर, श्रीमती निर्मला नेगी, प्रेम सिंह रावत, नवल किशोर ओली, सुनील कुमार उमेश गड़कोटी, सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे।