Almora- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने किया नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण

अल्मोड़ा। बीते दिवस यानि 21 दिसंबर को रैमजे इण्टर कॉलेज में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण किया। प्रस्तुति में…

Vihan Social and Cultural Institute Almora plays

अल्मोड़ा। बीते दिवस यानि 21 दिसंबर को रैमजे इण्टर कॉलेज में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण किया। प्रस्तुति में नाटक के जरिए उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में घटित हुई विभिन्न क्रांतिकारी घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। नाटक को दशकों ने सराहा गया।

Almora : घर में घुसकर चुराया सामान, दूसरे दिन गिरफ्तार

नाटक के माध्यम से बद्री दत्त पांडे के सरयू बगड़ बागेश्वर में उत्तरायणी कौतिक के अवसर पर कुली बेगारी आंदोलन, विक्टर मोहन जोशी के 20 मई 1929 को म्युनिसिपार्टी बोर्ड कार्यालय जो अब महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के नाम से जाना जाता है में झंडा रोहण, सरला बहन की अगुवाई में चनौदा आश्रम को बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़ी गई लड़ाई एवं सल्ट क्रांति का उल्लेख किया गया।

हल्द्वानी : मां का रिश्ता शर्मसार, ठंड में बच्चे को फेंक गयी मां, कुत्तों ने किया ऐसा हाल

नाटक की रचना नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी कर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज तथा निर्देशन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी नरेश बिष्ट ने की। नाटक में देवेंद्र भट्ट, संदीप नयाल, महेंद्र सिंह मेहरा, उमाशंकर, जयदीप पांडे, जगदीश तिवारी, नीरज डंगवाल, प्रदीप चंद्र, राकेश कुमार, ममता वाणी भट्ट, निशा मेहरा, दिव्या जोशी, श्वेता शर्मा, गरिमा आदि ने भूमिकाएं निभाई। संगीत पक्ष में अमित बुधौरी, पंकज कुमार, भास्कर भौर्याल, संतोष कुमार, जानकी ने अपनी भूमिका निभाई। संपूर्ण नाटक का संचालन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म मेकर भास्कर जोशी ने किया।