भ्रष्ट अधिकारी पर विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादूनः विजिलेंस टीम ने 13 नवंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर के चकबंदी लेखपाल को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।…

Vigilance team took action against corrupt officer, arrested him while taking bribe

देहरादूनः विजिलेंस टीम ने 13 नवंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर के चकबंदी लेखपाल को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) को शिकायत दी थी कि उसकी माता के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि, को आबादी में परिवर्तित करने की एवज में क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई चाहता हैं।

जिसके बाद विजिलेंस की टीम द्वारा शिकायत पर जांच की गई और जांच की पुष्टि होने के बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को पीड़ित से ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते हुए चकबंदी कार्यालय बसेड़ी खादर, लक्सर जिला हरिद्वार से सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया है कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी अपने पद के कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई हो, तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नबंर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।