टनकपुर। बुधवार की शाम को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने 6 बिजली चोरो को पकड़ा। बिजली चोरी की शिकायत पर आई टीम ने बनबसा क्षेत्र कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। छापेमारी में कार्रवाई मे 6 लोगों को विजिलेंस ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा।
बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये 6 व्यक्तियों पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत बनबसा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है । छापेमारी में सहायक अभियंता सतर्कता अंबिका यादवएअवर अभियंता सतर्कता ओपी शर्मा एउपखंड अधिकारी टनकपुर शोएब रजा जेई पूर्णागिरी नरेंद्र प्रसाद लाइनमैन राजेंद्र सिंह उर्फ राजू शामिल थे। उपखंड अधिकारी शोएब रजा ने बिजली चोरी रोकने के लिये इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रखेन की बात कही है। बताया इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी