विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर के कठपुडछिना में विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए…

Vigilance team arrested Patwari while taking bribe

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर के कठपुडछिना में विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी को कठपुडछिना पटवारी दफ्तर से ही दबोचा है।

विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उनको किसी व्यक्ति ने बागेश्वर जिले में तैनात पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को लेकर शिकायत की थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उन्हें अपनी जमीन का दाखिल-खारिज करवाना है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा इस काम के लिए दो उनसे हजार रुपए मांग रहा था। जिसमें से वह एक हजार रुपए पटवारी को दे भी चुका है। इसके बाद भी पटवारी उसका काम नहीं कर रहा है।

पीड़ित की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जांच की इसके बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (नैनीताल) की टीम ने देवेन्द्र सिंह बोरा पटवारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कठपुडछिना पटवारी कार्यालय बागेश्वर से गिरफ्तार किया।

निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली। इसके अलावा आरोपी पटवारी की चल-अचल सम्पत्ति में भी जानकारी जुटाई जा रही है।