ब्रेकिंग- UKSSSC के छह कर्मचारियों और कंपनी के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में अब आयोग के अधिकारी कर्मचारी भी जांच के घेरे में आ गए हैं। पुलिस…

All private offices closed in Delhi

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में अब आयोग के अधिकारी कर्मचारी भी जांच के घेरे में आ गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने आयोग के छह कर्मचारियों और आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की है। मुख्यालय के सिफारिशी पत्र पर शासन में मंथन शुरू हो गया है।

बताते चलें कि यदि इस मामले में विजिलेंस जांच होती है तो बड़े अधिकारियों कर्मचारियों भी फंस सकते हैं। बताया जा रहा है कि मामलों में आयोग के कुछ जिम्मेदार लोगों की बड़ी लापरवाही रही है।

परीक्षा की सारी गोपनीय प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी होती है जिसमें वीडियोग्राफर भी आयोग के होते हैं। परीक्षा केंद्रों पर भी वीडियोग्राफी होती है, लेकिन गलती पर गलती होती गई और आयोग को पता ही नहीं चला, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।