देहरादून, 29 नवंबर 2021
corona के नए वेरिएंट को लेकर सरकार एलर्ट हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को निर्देश देते हुए सतर्क रहने को कहा गया हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य की सीमाओं पर जांच बढ़ाने को कहा हैं। वही विदेश से लौटे लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही राज्य में प्रवेश दिया जायेगा।
Uttarakhand : उत्तराखंड में corona का कहर, अब राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे पुलिस के इतने जवान हुए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं। विदेश से लौटे लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही राज्य में प्रवेश करने दिया जायेगा, वही विदशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिये क्वांरटीन में रहना अनिवार्य किया गया है। इस बाबत एसओपी एक दो दिन में जारी होने की उम्मीद हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।