सतर्कता निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को किया बर्खास्त

दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। जारी किए हुए…

n5993213981712833555158c7f4e5e4179b582f7a099a19000d023b5b54ca97e3549457185186a92df4239f

दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।

जारी किए हुए आदेश में कहा गया है, कि”दिनांक 14.02.2020 को मंत्रिपरिषद के इस्तीफे के परिणामस्वरूप सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया, ऐसे में उससे जुड़े होने के नाते, बिभव कुमार को भी पद से हटाया जाता है।सतर्कता विभाग के आदेश में कहा गया है कि भविष्य में अगर उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान कोई अनियमितता सामने आती है, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार मानते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।