विधायक जीना ने किया विधायक निधि से बनी सड़क का उद्घाटन

भिकियासैंण सहयोगी | केदार से अफौं तक विधायक निधि से बनी तीन किमी सड़क का उद्घाटन सल्ट विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने करते हुये कहा सड़क…

IMG 20190130 WA0007


भिकियासैंण सहयोगी |
केदार से अफौं तक विधायक निधि से बनी तीन किमी सड़क का उद्घाटन सल्ट विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने करते हुये कहा सड़क से वंचित गावों को सड़क से जोड़ने का काम प्राथमिकता से कर रहे हैं|
मंगलवार को स्याल्दे ब्लाक के वृद्ध केदार से अफौं तक विधायक निधि से तीन लाख से काटी गयी तीन किमी सड़क का उद्घाटन विधायक सल्ट सुरेंद्र जीना ने कर पंचायत घर में जनसमुदाय को संबोधित कर विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को गिनाया|विधायक ने कहा सरकार धरातल में विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है पेयजल व सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं का निराकरण प्राथमिक से हो रहा है|साथ ही मुख्य मार्गों से वंचित नजदीकी गावों को विधायक निधि से सड़क पहुचाने का काम किया जा रहा|ग्रामीणों ने सड़क के लिये विधायक का आभार जताते हुये ढोल नगाड़ो से स्वागत किया|इस मौके पर ग्राम प्रधान टीकाराम डूगरियाल,तारादत्त शर्मा,प्रतापसिंह रावत,नंदनसिंह, गणेश मेहता,जगतसिंह,पूरनसिंह, नारायणदत्त,किशनसिंह,मथुरादत्त आदि मौजूद रहे|