विधायक माहरा ने किया तिपोला-ओबरी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

विधायक माहरा ने किया तिपोला-ओबरी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन रानीखेत सहयोगी| क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने विधायकी क्षेत्रांगत विधायक निधि से स्वीकृत तिपोला-…

IMG 20180912 WA0186

विधायक माहरा ने किया तिपोला-ओबरी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

IMG 20180912 WA0186
रानीखेत सहयोगी|
क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने विधायकी क्षेत्रांगत विधायक निधि से स्वीकृत तिपोला- ओबरी मोटर मार्ग का बुधववार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया। इस मौके पर उन्होने क्षेत्रवासियों की समस्याओ को सुना तथा अपने स्तर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने क्षेत्र में विकास कार्यो हेतू विधायक निधी से साढे नौ लाख रुपये देने की घोषणा की।

IMG 20180912 WA0185
विधायक निधि के तीन लाख रुपये बनने वाली तिपोला- ओबरी मोटर मार्ग के भूमि पूजन के अवसर पर बुद्ववार को निर्माणाधीन स्थल तिपोला पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में विधायक करन माहरा ने लोगो से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में निगरानी व उसको गुणवत्ता युक्त बनाने में सहयोग देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगो की समस्याओ को सुना तथा अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होने क्षेत्र में विकाश कार्यों के लिये विधायक निधी से पेयजल मरम्मत कार्य हेतू कोटली में डेढ लाख व सांगुणा में एक लाख, मजूरखान-खडकेत रोड निर्माण हेतू तीन लाख, गढुरा में सीसी मार्ग हेतू एक लाख, सावडा मंदिर के लिये एक लाख व पापडा ग्वेल मंदिर हेतू दो लाख रुपये देने की घोषणा कीं। इससे पूर्व उन्होने निर्माणाधीन रोड का भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ कराया। इस दौरान ग्रामीणो द्वारा श्री माहरा का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, दरवान सिह, चंदन सिह बिष्ट, प्रभात सिह, हेमंत बिष्ट, महेन्द्र खाती, विजय नेगी सहित अनेक लोग थे।