विधायक जीना ने उठाई पीएमजीएसवाई के मानकों में बदलाव की मांग की

विधायक जीना ने उठाई पीएमजीएसवाई के मानकों में बदलाव की मांग की डेस्क:- गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली…

IMG 20180924 WA0026

विधायक जीना ने उठाई पीएमजीएसवाई के मानकों में बदलाव की मांग की

IMG 20180924 WA0026
डेस्क:- गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मानकों में ढील दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है, विधान सभा में खुद भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने मानकों में बदलाव किए जाने की मांग उठाई| एमएलए सुरेन्द्र सिंह जीना सदन में प्राईवट बिल लेकर आए और उन्होंने पीएमजीएसवाई के मानको में बदलाव की माँग की| जीना ने कहा कि प्रदेश में पीएमजीएसवाई के मानकों के चलते कई गाँव सड़क मार्ग से अछूते रहे हैं| उन्होंने जनसंख्या सम्बंधी मानक में दी जाए राहत दिए जाने की जरूरत जताते हुए कहा कि
राज्य में 16700 गांव व तोक अब भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं एेसे में पीएमजीएसवाई के मानकों में ढील दिया जाना जरूरी है| जीना ने यह बात सदन में उठाई|