Bageshwar- Bageshwar- 21 से शुरू होगें नामांकन, 28 को है अंतिम तिथि

बागेश्वर, 09 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता…

WhatsApp Image 2022 01 09 at 5.53.45 PM

बागेश्वर, 09 जनवरी, 2022-

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी परिसंपत्तियों पर राजनैतिक पार्टियां द्वारा लगायी गयी प्रचार सामाग्री को हटाने को कार्य त्वरित गति से किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी तथा 28 जनवरी को अंतिम तिथि होगी, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच व 31 जनवरी को नाम वापसी होगी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मतदान व 10 मार्च को मतगणना होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की दो विधानसभाओं में मतदान हेतु 354 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें 376 बूथ होंगे। विधानसभा 46 कपकोट व 47 बागेश्वर विधानसभा में 188-188 बूथ बनाये गयें हैं। उन्हांंने बताया कि जनपद में 216765 मतदाता एवं 4607 सर्विस मतदाता है।

बताया कि प्रत्येक विधानसभा में संबंधित उपजिलाधिकारी रिटर्निंग अधिकारी होंगे तथा उनके साथ तीन ए.आर.ओ.लगाये गये है। निर्वाचन को पारदर्शिता व सुगमता से संपन्न कराने हेतु 12 एसएसटी एवं 12 एफएसटी टीमों के साथ ही दो सहायक व्यय प्रेक्षक, दो व्यय लेखा टीम लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सखी बूथ होगा, जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलायें होंगी।

उन्होंने बताया कि जनपद में 46 क्रिटिकल व 72 वल्नरेबुल बूथ चिन्हित किये गये है जबकि 41 बूथ बर्फवारी वाले क्षेत्र में चिन्हित है, जिसमे जेसीबी आदि तैनात की जायेगी। इसी तरह 66 बूथ सेडो एरिया चिन्हित है जिनमें वायरलैस व्यवस्था के साथ ही संचार की व्यवस्थायें करने हेतु संचार सर्विस प्रोवाईडरों से वार्ता की गयी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जनपद में निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित किया गया है टोल फ्री नंबर 1950 के साथ ही 05963-220990 संचालित है। कंट्रोल रूम में 24*7 की दर्ज पर कार्मिको की तैनाती की गयी है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं मानको के अनुपालन करते हुए कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनपालन किया जयेगा। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुख्ता सरुक्षा व्यवस्था के साथ भयमुक्त वातावरण बनाते हुए निर्वाचन को पादर्शिता एवं निष्पक्ष के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी, जिससे मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का प्रभावित करने वाली गतिविधियां पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा सूचना मिलने पर त्वरित व सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद रहें।