विधानसभा उपाध्यक्ष ने जाना फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों का हाल

अल्मोड़ा। कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र में विवाह समारोह में भोजन करने के बाद हुई फूड प्वाइजनिंग में बीमार पूर्व विधायक बागेश्वर ललित फर्स्वाण का यहां…

vidhan sabha upadhyksh ne jana marijo ka hal

अल्मोड़ा। कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र में विवाह समारोह में भोजन करने के बाद हुई फूड प्वाइजनिंग में बीमार पूर्व विधायक बागेश्वर ललित फर्स्वाण का यहां अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उनके साथ ही बारात का खाना खाने के बाद बीमार पड़े लोगों का इलाज चल रहा है इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर के गनर नरेन्द्र सिंह भी शामिल है। आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बेस चिकित्सालय जाकर मरीजों का हालचाल पूछा।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मरीजो के इलाज के लिये चिकित्सको की टीम गठित कर मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेज दी गयी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में दवाईयों सहित अन्य वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने को कहा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी बागेश्वर से फोन पर वार्ता कर मरीजो को उपचार देने और खाने का सैंपल लेकर जाॅच करने सहित घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को देखकर सन्तोष व्यक्त किया। ब्लाक प्रमुख गरूड़ भरत फस्वार्ण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा विनीता शाह, डॉ एचसी गड़कोटी, डॉ प्रकाश वर्मा, डीके उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इधर विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ इतने लोगों का बीमार पड़ना अपने आप में आश्चर्यजनक है यदि यह फूड प्वाइजनिंग से हुआ है तो देखा जाना चाहिये कि किस स्तर पर चूक हुई। उन्होने इस घटना को तीज त्यौहारों के लिये भी घातक बताते हुए कहा कि इससे हमारे समाज में सामूहिकता की भावना भी खंडित हो रही है। उन्हेाने इस जिलाधिकारी बागेश्वर से इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा।