अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष Uttarakhand रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत कलसीमा एवं चौमू में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी ग्रामीण जनता को दी।
शिक्षा विभाग (Education Department Uttarakhand) ने वापस लिया अपना यह अहम फैसला
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों का ग्राम पंचायतों में निरीक्षण किया एवं कार्यों में कमी को देखते हुए अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दूरभाष से वार्ता करते हुए तत्काल कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री CM महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत Champawat में करें आवेदन
चोमू कलसीमा मोटर मार्ग को वित्तीय स्वीकृति दिलाई जाने पर ग्रामीणों द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विक्रम बगडवाल, मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, मंडल महामंत्री कमल बिष्ट सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।