VIDEO: लोगों के मना करने पर भी नहीं माना कार सवार, तेज बहाव में जाते-जाते बची जान, देखे कैसे बचाया लोगों ने

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जगह-जगह पर जल…

VIDEO: The car rider did not listen to people even after they stopped him, his life was saved from going in the strong current, see how people saved him

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जगह-जगह पर जल भराव भी हो गया है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक खौफनाक वीडियो सामने आ रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार भारी बारिश और सड़क पर बहते पानी मे भी निकलने प्रयास कर रही है। इस दौरान लोग उसे रोकने के लिए आवाज दे रहे हैं। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि कार विपरीत दिशा में आने लगती है।

इसके बाद गाड़ी कार चालक के कंट्रोल से बाहर हो जाती है और वह अपने आप पीछे की तरफ जाने लगता है। इसी दौरान गाड़ी में चार लोग भी सवार है हालांकि तत्काल एक दुकान पर खड़े शख्स और एक महिला ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया और कार में फंसे एक बच्चे को पहले बाहर निकाला और फिर अन्य लोगों को भी धीरे-धीरे करके बाहर निकाल लिया।

लोगों के प्रयास के कारण तेजी से यह काम किया गया और सभी की जान बचा ली गई। बताते चलें कि हाल के दिनों में पूरे देश के ही साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है। जगह-जगह नदी नालों में उफान देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर इस कारण दुर्घटनाएं भी हो गयी है।