Video-पीएम मोदी ने दी ओडिशा के सीएम पटनायक को दी यह चुनौती

पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम को बिना कागज देखकर ओडिशा के जिलो और जिलो की कैपिटल के नाम बताने की चुनौती दे डाली।पीएम मोदी…

Video-PM Modi gave this challenge to Odisha CM Patnaik

पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम को बिना कागज देखकर ओडिशा के जिलो और जिलो की कैपिटल के नाम बताने की चुनौती दे डाली।पीएम मोदी ने ओडिशा में एक चुनावी जनसभा में कहा कि ओडिशा के सीएम नवीन बिना कागज देखकर ​जिलो और कैपिटल के नाम नही बता सकते है


ओड़िशा में एक चुनावी जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ​कोई नवीन बाबू को कही खड़ा कर दीजिए और बिना ​कागज लिए उनको कहिए कि आप ओड़िसा के जिलो के नाम बोलिए और जिलों के कैपिटल के नाम बोलिए।


दरअसल पीएम मोदी 11 मई को ओडिशा के कंधमाल में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में पीएम मोदी ने ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक और उनकी पार्टी बीजू जनता दल पर जमकर निशाना साधा। बोलते—बोलते पीएम मोदी कह बैठे कि बिना कागज देखकर सीएम नवीन पटनायक ओडिशा के सभी जिलों के और उनके कैपिटल के नाम नही बता सकते है।


सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।