उत्तराखंड जनरल रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले का वीडियो हुआ वायरल, देखिए वीडियो

तमिलनाडु में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS General Bipin Rawat उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की मृत्यु हो…

Video of General Rawat before helicopter crash goes viral

तमिलनाडु में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS General Bipin Rawat उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की मृत्यु हो गई है जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हादसे में बरु तरह जख्मी हुए है और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पर्यटकों ने बनाया वीडियो

कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर क्रैश से पहले का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हेलीकॉप्टर हादसे से पहले का वीडियो बताया जा रहा है।इस वीडियो में दिख रहा है कि एक हेलीकाप्टर उप्पर से फ्लाई कर रहा है।इस वीडियो को स्थानीय पर्यटकों के द्वारा बनाया गया है।

देखिए वीडियो :

घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है हालत

आज संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बयान जारी करते हुए बताया कि बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की जान गई है। जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर है और उनको बचाने की हरसंभव कोशिश हो रही है। नीचे वीडियो में देखिए राजनाथ सिंह का पूरा बयान।

#WATCH | Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat and 13 others before it crashed near Coonoor, Tamil Nadu yesterday

(Video Source: Locals present near accident spot) pic.twitter.com/jzdf0lGU5L— ANI (@ANI) December 9, 2021