Video of emergency room of district hospital goes viral: Doctor is seen swinging, outrage among people
अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2022- अल्मोड़ा जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष से डाक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।
लोगों ने तत्काल जांच करा कार्रवाई की मांग की है। यूथ कांग्रेस ने शनिवार से आंदोलन की चेतावनी दी है। 58 सेकंड के इस वीडियो में डाक्टर की कुर्सी में बैठा व्यक्ति झूमता नजर आ रहा है।
इसके बाद एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ज बवह अपने 5 वर्षीय पु़त्र को बुखार आने पर रात में दिखाने लाए तो डाक्टर झूम रहे थे। दवा तक नहीं लिख पा रहे थे। बलवंत लाल नामक व्यक्ति के यह आरोप समाचार पत्रों में भी छपे अब विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि डाक्टर खुद का स्वास्थ्य खराब होने की बात कह रहे हैं। परन्तु सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशालय से भी इसका संज्ञान लिया गया है।
इधर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने घटना पर गहरी चिंता जताई है और कहा कि ऐसे में कभी भी किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है। नशे में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन और आंदोलन को बाध्य होंगे।