लोको पायलट पर घरेलू हिंसा का वीडियो वायरल, पत्नी ने गलती मानी और माफी मांगते हुए कहा – “मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं”

मध्य प्रदेश के सतना में एक लोको पायलट पर घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो…

n65864441017436763090137527c13df42e3e241f02facb539564a5920110630c1024e57a63fd510eebc373

मध्य प्रदेश के सतना में एक लोको पायलट पर घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोकेश माझी नाम के व्यक्ति को उसकी पत्नी, सास और साले द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। वह हाथ जोड़कर उनसे बचने की विनती करता नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसकी पिटाई जारी रहती है। इस घटना के बाद अब पत्नी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गलती मानते हुए पति से माफी मांग रही है और यह कह रही है कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती है।

पीड़ित लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसे दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रही और कई बार उस पर हाथ भी उठाया। इसी से परेशान होकर उसने घर में कैमरे लगवा दिए, जिनमें 20 मार्च को हुई मारपीट की घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद उसने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3) और 351(5) के तहत मामला दर्ज कर इसे अदालत में भेज दिया है। अदालत ने सभी आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है।

इस घटना के बाद अब पत्नी हर्षिता का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि बहस के दौरान गलती से उसने अपने पति पर हाथ उठा दिया था। उसने यह भी बताया कि मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ था, जिससे गुस्से में आकर उसने ऐसा किया। हर्षिता का कहना है कि वह अपने पति से तलाक नहीं चाहती और आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी। उसने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर अपने पति से माफी भी मांगी है।