दिल्ली बस में बुजुर्ग महिला और युवक की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जाने क्या है वजह

दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन देश के सबसे अव्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन में से एक है। इंटरनेट पर हर दिन दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को लेकर किसी…

video-of-a-fight-between-an-elderly-woman-and-a-young-man-in-a-delhi-bus-goes-viral-know-the-reason

दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन देश के सबसे अव्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन में से एक है। इंटरनेट पर हर दिन दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को लेकर किसी न किसी तरह की खबर सामने आती ही रहती है।

आए दिन इसमें लड़ाई और दंगा भी देखने को मिलता है। ऐसे में एक वीडियो दिल्ली परिवहन का और वायरल हो रहा है जो यह साबित करता है कि दिल्ली में कितनी अराजकता फैल रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक आदमी दिल्ली की बस में बैठा है और एक आंटी से लड़ रहा है और काफी बहस भी करता हुआ दिखाई दे रहा है।

बात बढ़ने के बाद महिला ने उस आदमी को मारना शुरू कर दिया जिसके बाद आदमी ने भी जवाब में उस औरत को मारा। थोड़ी देर बाद महिला अचानक दर्द से चिल्लाने लगी वीडियो के अनुसार, मामला कथित तौर पर बस में एक सीट को लेकर था, जिसमें दोनों यात्रा कर रहे थे, जबकि घटना की तारीख की पुष्टि नहीं हो सकी।