वीडियो-उफनाए नाले में बहा मैक्स वाहन, दो शव बरामद,एक की तलाश जारी

टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में पूर्णागिरी मार्ग पर उफनाए किरौड़ा नाले को पार करने की कोशिश में एक मैक्स वाहन बह गया। ये घटना 9…

Video-Max vehicle washed away in swollen drain, two bodies recovered, search for one continues

टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में पूर्णागिरी मार्ग पर उफनाए किरौड़ा नाले को पार करने की कोशिश में एक मैक्स वाहन बह गया। ये घटना 9 अगस्त की सुबह की है, जब रात भर की बारिश से नाला उफान पर था। पानी की तेज धार के बावजूद चालक ने जीप को पार कराने की कोशिश की, लेकिन वाहन बह गया।


इस हादसे में 14 साल की एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, एसडीआरएफ और पुलिस ने छह लोगों को बचा लिया, जिनमें से पांच का उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इनमें से एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दो शव मिले, एक अब भी लापता


घटना के बाद से वाहन में सवार दो लोग लापता थे। उनमें से एक 24 वर्षीय युवती, सोना कौर, का शव बैराज से बरामद किया गया है। जबकि मंगल सिंह, जो विजयपुर पकड़िया खटीमा के निवासी हैं, अब भी लापता हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में टनकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय, व0उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरंगा, व0उ0नि0 दिलबर सिंह भंडारी, व0उ0नि0 राकेश कठैत, उ0नि0 ओमप्रकाश, मुख्य आरक्षी रामलाल, मुख्य आरक्षी लाल बाबू, अग्निशमन टनकपुर, जल पुलिस टनकपुर और एसडीआरएफ की टीम शामिल रही।
डॉ. घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि मैक्स चालक उबैश, जो टनकपुर के वर्मा लाइन वार्ड नंबर 03 का निवासी है, को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।