वीडियो कॉल (video call) कर युवती को करता था परेशान, पुलिस ने दबोचा

video call kar yuwati ko karta tha paresan पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 दिसंबर 2020युवती के साथ अभद्रता व अश्लील टिप्पणी करने और फोन से वीडियो कॉल…

video call

video call kar yuwati ko karta tha paresan

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 दिसंबर 2020
युवती के साथ अभद्रता व अश्लील टिप्पणी करने और फोन से वीडियो कॉल (video call)
कर परेशान करते हुए धमकी देने के मामले मे पिथौरागढ़ कोतवाली एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को एक युवती ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि नवीन वल्दिया नाम का व्यक्ति विगत रविवार की शाम उनके घर के गेट के सामने आया और उनके घर के अन्दर आने की जिद करते हुए अश्लील टिप्पणी की।

युवती ने यह भी शिकायत थी कि आरोपी उसका पीछा करता है वीडियो कॉल(video call) कर परेशान करते हुए बदनाम करने की धमकी भी देता है।
शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा- 354-घ, 509 के तहत नवीन वल्दिया पुत्र दान सिंह वल्दिया निवासी पौण, कोतवाली पिथौरागढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Government job notification- नौकरी तलाश रहे हैं तो क्या करें आवेदन

डीएसपी राजन सिंह रौतेला के आदेश पर इंस्पेक्टर रमेश तनवार के निर्देशन में पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई की और एसआई मेघा शर्मा की टीम ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें