1971 में सेना की विजय गवाह की मशाल(victory torch of army) पहुंची अल्मोड़ा, सैन्य शौर्य को किया याद

Almora reached the victory torch of army, remembered military valor अल्मोड़ा, 10 जनवरी 2021- राजधानी दिल्ली से चली विजय मशाल (victory torch of army)के अल्मोड़ा…

IMG 20210110 WA0243

Almora reached the victory torch of army, remembered military valor

अल्मोड़ा, 10 जनवरी 2021- राजधानी दिल्ली से चली विजय मशाल (victory torch of army)के अल्मोड़ा पहुंचने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

victory torch of army


भारत पाक विजय युद्ध 1971 के विजय वर्ष के उपलक्ष्य में इस मशाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रज्ज्वलित किया गया था।

victory torch of army

यह मशाल गत दिवस शनिवार को यहां अल्मोड़ा 13 सिख रेजीमेंट के मैदान में पहुंची।

Corona in Uttarakhand- 5 मौतें 223 नए केस


रविवार को यहां कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत और 27 पंजाब रेजीमेंटर चौबटिया की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

13 सिख रेजीमेंट में हुए कार्यक्रम में सेना के अफसरों और जवानों ने विजय मशाल को पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद जवानों की ओर से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

जवानों ने पेप बैंड, पीटी, ब्रांस बैंड समेत 24 यूके एनसीसी यूके गर्ल्स बटालियन ने कुमाऊंनी, गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

सदस्यता (Membership) ग्रहण करने की अंतिम तिथि की बाध्यता समाप्त हो, राशिसं की मंडल कार्यकारणी ने प्रांत को भेजा पत्र

इस मौके पर यहां कुमाऊं रेजीमेंट के कर्नल एनसी तिवारी, सैन्य अफसर मनीष कुमार, सीडीओ नवनीत पांडे, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा आदि सैन्य अफसर और सेवानिवृत्त जवान मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज के वीडियो खबरें देखने के लिए इस लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw