बनबसा के चुनाभटटी मैदान में आयोजित किया गया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बनबसा के चुनाभटटी मैदान में आयोजित किया गया विजय दिवस,
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

टनकपुर सहयोगी। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्व में भारत द्वारा विजयी होने और युद्व में शहीद हुए वीर जवानों की याद में 48वां विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्वांजली दी और उनकी वीरता को नमन किया। कार्यक्रम बनबसा के चूनाभट्टी मैदान में आयोजित हुआ।

गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा के तत्वाधान में सोमवार को चूनाभट्टा स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व.कैप्टन करम चंद मिनी स्टेडियम में गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडम कमानडेंट, स्टेशन हेडक्वाटर, सैनिक छावनी कर्नल राजीव तिवारी, कर्नल बीडी जोशी, पूर्व बिग्रेडियर पुष्कर चंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि कर्नल राजीव तिवारी, कर्नल बीडी जोशी, पूर्व बिग्रेडियर पुष्कर चंद, 22 सिख जवानों, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्वांजली दी और उनकी वीरता को नमन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडम कमानडेंट, स्टेशन हेडक्वाटर, सैनिक छावनी कर्नल राजीव तिवारी, पूर्व बिग्रेडियर पुष्कर चंद, कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापडी और हवलदार पुष्कर कापडी ने 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्व में शहीद वीर जवानों की वीर गाथा को सुनाते हुए बताया कि उस समय कैसे भारत के वीर शहीद जवानों ने 13 दिनों तक भारतीय सेना ने जांबाजी से युद्व लडने के बाद पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी और उनके 95 हजार सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया था। इस अवसर पर समिति द्वारा 1971 भारत-पाकिस्तान युद्व में शामिल वीर चक्र से सम्मानित स्व.हवलदार कुंवर सिंह और स्व.सूबेदार चन्द्री चंद के परिवार, वीर नारीयों और गलेन्ट्री एवार्ड से सम्मानित पूर्व सैनिकों को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


हवलदार पुष्कर कापड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में एसडीएम दयानन्द सरस्वती, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के अमर सिंह अधिकारी, महेश जोशी, ग्राम प्रधान और विधायक प्रतिनिधि महेश मुरारी, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक, मदन गहतोडी, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य गीता चंद, ललित चौधरी, मोहन सिंह बिष्ट, भूपाल दत्त भटट् के अलावा सैकडों पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

must read it

https://uttranews.com/2019/10/26/second-branch-of-os-enterprises-opens-to-meet-here-fridge-tv-led-and-other-products/