उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 2:00 बजे उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है।
बताया जा रहा है कि रात के समय उन्हें सोने के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ था फिलहाल एम्स की तरफ से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को रविवार 9 मार्च को सुबह-सुबह एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया।
फिलहाल उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उपराष्ट्रपति का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉक्टर राजीव नारंग की निगरानी में हो रहा है। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एम्स पहुंच गुए हैं, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी। वहीं उनके इलाक के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की खास टीम भी बनाई गई है।