आशुतोष पांडे बने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमांऊ मंडल उपाध्यक्ष(vice-president )

vice-president

Ashutosh Pandey becomes vice-president of Kumaon division of Devbhoomi Udyog Vyapar Mandal

अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2020-
देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर अल्मोड़ा के व्यवसाई आशुतोष पांडे को संगठन का कुमाऊं उपाध्यक्ष (vice-president)नियुक्त किया है.

vice-president

मंडल अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल की संस्तुति और प्रदेश महामंत्री राजकुमार के अनुमोदन पर उन्हें यह नियुक्ति दी गई है.(vice-president)
आशुतोष मनान अल्मोड़ा में हिमालया फ्रूट प्रोडक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

उनके मनोनयन पर अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा,महामंत्री युसुफ़ तिवारी, महिला जिला उपाध्यक्ष किरन पंत, अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी, जगदीश तिवारी,सुधीर गुप्ता,करन कौशिक,मोहमद फईम,ने बधाई दी है,आशुतोष पांडे ने संगठन का आभार जताते हुए संगठन व व्यापारी हित में काम करने की बात कही है.

इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता संजय जोशी , बीजेपी महामंत्री महेश नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र पांडे ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.