अल्मोड़ा, 23 मार्च 2021— Almora– उत्तराखंड डिप्लोमा पशु चिकित्सा फर्मासिस्ट संघ ने संगठन के प्रांतीय महामंत्री नंदा बल्लभ रिखाड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से उनके निवास सोमेश्वर में मुलाकात की।
संगठन ने उन्हें दोबारा पशुपालन मंत्री का दायित्व दिए जाने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही इस वर्ष 24 और 25 फरवरी 2021 के प्रांतीय अधिवेशन देहरादून उनके द्वारा मंच से घोषित बिंदुओं पर शीघ्र निराकरण करने मांग की।
यह भी पढ़े…
Almora दुग्ध उत्पादकों ने की दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने की मांग
Almora – salt bye election पहले दिन नहीं हुए कोई नामांकन, 3 फार्म बिके
कर्मचारियों ने बताया कि मंत्री उक्त प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। शिष्टाचार मुलाकात में डिप्लोमा पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ के प्रांतीय महासचिव नंदा बल्लभ रेखाडी, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद पाटनी, जिले के संयुक्त सचिव भुपाल मेहरा तथा महामंत्री कुलदीप सिंह ओमी एवं अन्य फार्मेसिस्ट उपस्थित थे।
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट