आज की सबसे अच्छी खबर( very good news): कोरोना, पाँजीटिव आएएफएस अस्पताल से डिस्चार्ज, हारा कोरोना यहां देखें प्रदेश में सभी कंट्रोल रूमों के नंबर

आज की सबसे अच्छी खबर: कोरोना, पाँजीटिव आएएफएस अस्पताल से डिस्चार्ज, हारा कोरोना यहां देखें प्रदेश में सभी कंट्रोल रूमों के नंबर

corna virus

देहरादून: देवभूमि से आज की सबसे अच्छी खबर(very good news) सामने आई है| यहां कोरोना पराजित हुआ है और जिंदगी जीत गई है|

यहां कोरोना पाँजीटिव आइएफएस अधिकारी(IFS )प्रशिक्षु अधिकारी को दून मेडिकल कॉलेज से किया गया डिस्चार्ज कर दिया गया है|

लगातार दूसरा टेस्ट निगेटिव आने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया यह खबर स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन व सरकार ने भी राहत की सांस ली है|

पूर्व में स्पेन से लौटे अफसर कू कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाँजीटिव आई थी|
यह अफसर पिछले 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

उत्तराखंड में पांच लोग कोरोना पाँजीटिव आए हैं जिसमें एक ठीक हो गए हैं अभी चार का उपचार चल रहा है|


जानकारी के अनुसार जांच में आईएफएस की दोबारा भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उत्तराखंड में कोरोना का पहला मरीज ठीक हुआ है। अभी चार संक्रमित मरीज उपचाराधीन है|

यह देवभूमि की कोरोना की पहली जीत है सरकार ने पूरे राज्य में कंट्रोल रूमों की स्थापना कर दी है यहां देखें सभी कंट्रोल रूमों के नंबर देखें|

IMG 20200327 WA0035