एसएसजे विवि (SSJ University)के एमएड व बीएड में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 2 दिन बढ़ी

Date of document verification extended by 2 days in M.Ed and B.Ed of SSJ University अल्मोड़ा, 21 नवंबर 2023- SSJ University के एमएड व बीएड…

News

Date of document verification extended by 2 days in M.Ed and B.Ed of SSJ University

अल्मोड़ा, 21 नवंबर 2023- SSJ University के एमएड व बीएड प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी जिनका सत्यापन छूट गया है। उनके सत्यापन के लिए विवि की ओर से अंतिम मौका दिया जा रहा है।


अभ्यर्थी अब (कल) बुधवार और गुरुवार को सम्बन्धित परिसर व महाविद्यालय में सत्यापन करा सकते हैं।


एसएसजे विश्वविद्यालय (SSJ University)की शिक्षा संकाय डीन व विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल ने बताया कि सत्यापन की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। सभी छात्र-छात्राएं समय से अपना सत्यापन करा लें। उन्होंने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी अपने वैटेज का लाभ लेना चाहता है तो संबंधित पत्राजात के साथ उपस्थित होवें।

उन्होंने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय (SSJ University)के समस्त परिसरों व महाविद्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने सभी बीएड व एमएड अभ्यथियों से डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराने की अपील की है।