वेंकटेश अय्यर ने रचा इतिहास, प्लेऑफ़ में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने वाले बने पहले भारतीय !

आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, और…

IMG 20240522 WA0009

आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, और इस जीत में वेंकटेश अय्यर का महत्वपूर्ण योगदान रहा! अय्यर ने 28 गेंदों में 51 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए आईपीएल प्लेऑफ़ में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का इतिहास रच दिया।

आईपीएल प्लेऑफ़ में वेंकटेश अय्यर का स्कोर:

  • 26 रन (30 गेंद) – बनाम आरसीबी, शारजाह, 2021
  • 55 रन (41 गेंद) – बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह, 2021
  • 50 रन (32 गेंद) – बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 2021
  • 51* रन (28 गेंद) – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2024

लेंडल सिमंस कर चुके हैं ये कारनामा

आईपीएल में वेंकटेश अय्यर के अलावा सिर्फ़ लेंडल सिमंस ही वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 3 प्लेऑफ़ मैचों में 50+ रन बनाए हैं। लेंडल सिमंस ने 2014 और 2015 आईपीएल के दौरान यह कारनामा किया था।

159 रन पर ही सिमटी हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। हैदराबाद की टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 55 रन, हेनरिक क्लासेन ने 32 और कप्तान पेट कमिंस ने 39 रन बनाएं। वहीं कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट और बाकी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

वहीं 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, कोलकाता के सलामी बल्लेबाज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनउल्लाह गुरबाज(23) और सुनील नारायण(21) ने अच्छे रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 97 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी; जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर नाबाद 58 रन और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

वेंकटेश अय्यर के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने न केवल केकेआर को फाइनल में पहुंचाया है बल्कि उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ़ के इतिहास में अपना नाम भी अमर कर दिया है। ऐसे में वेंकटेश अय्यर फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को तीसरी बार विजेता बनाना चाहेंगे।