अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, पांच की मौत, एक घायल

शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान चार युवकों…

n6056698981714805402094e1aac907ce14178b9745d86080d96f1654c9d6e5fcf930737dca9ddc3e6de8ce

शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।