Scrap policy- अल्मोड़ा में अनेक सरकारी गाड़ियां हुई कबाड़, अनेक अधिकारी हुए पैदल

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई Scrap policy का असर अल्मोड़ा में भी देखने को मिल रहा है। इस पालिसी के बाद अल्मोड़ा जिले…

Car

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई Scrap policy का असर अल्मोड़ा में भी देखने को मिल रहा है। इस पालिसी के बाद अल्मोड़ा जिले के विभिन्न सरकारी विभागों के अनेक वाहन कबाड़ की श्रेणी में आ गए है। अल्मोड़ा में 15 साल से ज्यादा पुराने अनेक विभागीय वाहनों को हटा तो दिया गया है, पर यह अब अफसरों के लिए आफत बनता जा रहा है। वाहन न होने के चलते अनेक अधिकारी या तो इंटर सिटी बस या बाइक या लिफ्ट मांगकर दफ्तर और फील्ड पहुंचने को विवश हो रहे हैं।

बताते चलें कि 1 अप्रैल 2023 से लागू इस नीति के बाद अल्मोड़ा जिले के लगभग 326 में से 120 सरकारी वाहन कबाड़ घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 51 दोपहिया जबकि 69 चौपहिया वाहन शामिल हैं। 69 में से कई वाहन ऐसे थे जिनका प्रयोग अफसर कार्यालय या फील्ड जाने के लिए करते थे। एक सप्ताह बीतने के बाद भी विभागों ने नए वाहन क्रय नहीं किए हैं वहीं अनेक विभाग निदेशालय के आदेशों की प्रतीक्षा में है।