वाहन ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत

हल्द्वानी। देर रात गौरापड़ाव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान लालकुआं से हल्द्वानी जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार…

accident

हल्द्वानी। देर रात गौरापड़ाव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान लालकुआं से हल्द्वानी जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात लगभग 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान बिंदुखत्ता के कार रोड संजय नगर नंबर एक हनुमान मंदिर निवासी 22 वर्षीय भूपेंन्द्र कोरंगा पुत्र जगदीश कोरंगा के रूप में हुई है। भूपेंन्द्र रविवार को बाइक से हल्द्वानी में किसी परिचित डेंगू मरीज को बकरी का दूध देने गया था, जिसके बाद वह वापस घर आ रहा था, गोरापड़ाव के पास उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भूपेंन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित

कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो बहने है, इधर इकलौते चिराग के बुझने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।