चम्पावत में बारात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा ,11 ने तोड़ा दम

बीती रात चम्पावत जिले के रीठा साहिब थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है। बताया…

vehicle fell into the ditch, 11 killed

बीती रात चम्पावत जिले के रीठा साहिब थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि सीमांत ग्रामीण क्षेत्र के पत्थरढूंगा नामक स्थान के पास बारातियों से भारी बुलेरो मैक्स खाई में गिर गयी।


वाहन में 13 लोग सवार बताए जा रहे है। इनमें से 11 ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना चंपावत मुख्यालय जिला से लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूरस्थ स्थान में घटी हैं।दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह रीठा साहिब थाने से पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।


रेस्क्यू टीम ने दो घायलो को अस्पताल पहुंचाया जबकि 11 लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।


मिल रही जानकारी के मुताबिक यह बारात सीमान्त टनकपुर क्षेत्र से वापस डांडा ग्रामसभा की ओर लौट रही थी और ग्राम सभा को जाने वाले मार्ग पर पत्थरढुूंगा नामक स्थान पर यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

यह एक ब्रेकिंग न्यूज है। देखते रहे उत्तरा न्यूज