uttarakhand Breaking- यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा वाहन,चालक घायल

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हरमनी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट…

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हरमनी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है

वाहन में केवल चालक ही सवार था जिसे राहत बचाव कार्य के दौरान police ने स्थानीय लोगो की मदद से निकालकर 108 की मदद से phc नारायणबगड़ तक पहुंचाया

घायल चालक का नाम राकेश आर्य पुत्र सज्जन लाल ग्राम गांधारी पोस्ट हरतीखाल, tahsil Rudraprayag, जनपद Rudraprayag उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है थानाध्यक्ष थराली Brij Mohan Rana ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक वाहन को लेकर थराली से नारायण बगड़ की ओर जा रहा था उन्होंने बताया कि घायल चालक राकेश को police एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा 108 के माध्यम से पीएससी नारायण बगड़ लाया गया जहां पर doctor द्वारा बाद प्राथमिक उपचार के hire centre refer किया गया।