रंग में भंग: चम्पावत में वाहन दुर्घटना(accident), 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक

Vehicle accident in Champawat, 3 killed, CM expressed grief चंपावत , 05 मार्च 2023- चम्पावत जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में वाहन दुर्घटना (accident)में 3…

IMG 20230305 WA0037

Vehicle accident in Champawat, 3 killed, CM expressed grief

चंपावत , 05 मार्च 2023- चम्पावत जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में वाहन दुर्घटना (accident)में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई , तथा 2 घायल हो गए।


दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस व राजस्व की टीम तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा एम्बुलेंस मौके को रवाना हुई।


टीम द्वारा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया जहॉं उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।


घटना (accident)की सूचना पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने तत्काल पुलिस व राजस्व परिवहन की टीम सहित 2 एम्बुलेंस व एक 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजने के निर्देश दिये गए सभी टीमों ने मौके पर पंहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।

accident
रंग में भंग: चम्पावत में वाहन दुर्घटना(accident), 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे (accident)पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को सरकार द्वारा हर संभव उपचार करने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है।


मृतकों का पीएम अमोड़ी में ही किया जा रहा है।
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बोहरा से वार्ता की तथा जानकारी ली।


सड़क हादसे में मृतकों में राजेन्द्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली। शंकर सिंह पुत्र मान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी काण्डा डोला। जगत पुत्र माधव सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा है।


तथा घायलों में कुन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र श्री पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली हैं।
दोनों घायलों का टनकपुर उप चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना अनुसार घायल कुंदन सिंह को प्राथमिकता उपचार के बाद टनकपुर से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर किया गया।


जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने घटना में दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि घायलों का हर सम्भव उपचार किया जा रहा है।

accident
रंग में भंग: चम्पावत में वाहन दुर्घटना(accident), 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक