Vegetables Prices: टमाटर, आलू, प्याज के 30 से 50 फीसदी तक दाम हुए कम, लौकी, तरोई भी हुई सस्ती

बरसात के बाद सब्जियों की फिर से एक बार बंपर आवक शुरू हो गई है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50%…

Vegetables Prices: Tomato, potato, onion prices reduced by 30 to 50 percent, bottle gourd and ridge gourd also became cheaper

बरसात के बाद सब्जियों की फिर से एक बार बंपर आवक शुरू हो गई है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50% तक की गिरावट आई है। जून में यह सारी सब्जियां काफी महंगी हो गई थी। जून में हरी मिर्च ,टमाटर सब महंगे थे लेकिन अब टमाटर 35 से ₹40 किलो हो गया है। प्याज की भी थोक में कीमत 20 से ₹25 हो गई है जबकि रिटेल प्राइस ₹40 किलो है।

बरसात के बाद सब्जी मंडी में नई सब्जियां आने लगी है जिसके चलते सब्जी के दामों में भारी गिरावट आई है। जून के समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे और जुलाई में यह फिर से गिरना शुरू हो गए। इससे हरी मिर्च का तीखापन भी कम हुआ हैं, वहीं टमाटर के दाम भी कम हुए हैं।

टमाटर, मिर्च, गोभी और लौकी के दामों में 30 से 50 फीसदी तक गिरावट हुई है। 2 महीने पहले 70 से 90 रुपए किलो तक यह सब्जी बिक रही थी। वहीं अब टमाटर, मिर्च सब 35 से ₹40 किलो हो गए हैं।

कृषि उपज मंडी में प्याज भी अब कम हो गया है। प्याज के दाम रिटेल में अब ₹40 किलो हो गए हैं जबकि थोक में खरीदने पर यही प्याज 20 से ₹25 किलो मिलेगा।

सबजी विक्रेता ने बताया कि सब्जियों की बंपर आवक से भावों में गिरावट हुई है। अब सब्जियां 15 दिन पहले के मुकाबले 30 से 50 फीसदी तक सस्ती हो गई है। मेथी, पालक कद्दू, फूल गोभी , अदरक करेला, गिलकी में भी गिरावट दर्ज हुई है।