सब्जियों के दामों में आया उछाल, टमाटर हुआ और ज्यादा लाल तो प्याज भी बहुत रुला रहा

बारिश में कम होने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है। टमाटर का भाव फुटकर बाजार में दोगुना 80 रुपये किलो हो गया…

Vegetable prices have shot up, tomatoes have become more expensive, red onions are also making people cry

बारिश में कम होने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है। टमाटर का भाव फुटकर बाजार में दोगुना 80 रुपये किलो हो गया है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जिसके चलते उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।

फुटकर बाजार में कुछ दिन पहले तक 40 से 50 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये किलो पहुंच गया है। आलू भी 40 रुपये किलो बिक रहा है। वही अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आने से उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि बंगलूरू और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक काफी कम हो रही है। इसकी वजह से टमाटर महंगा हो गया है। मंडी सचिव ने बताया कि अन्य सब्जियों की आवक पर भी बारिश का असर पड़ा है।

सब्जी थोक फुटकर
आलू 24-25 40
टमाटर 40 80
प्याज 35 60
लहसून 120-150 240
फ्रेंच बीन्स 60 120
भिंडी 25 40
शिमला मिर्च 40-50 80
अदरक 150 240